Posts

Showing posts from November, 2018

राजस्थान में चुनावी जंग के लिए तैयार हैं पूर्व राजघराने

राजस्थान में पूर्व राज परिवारों ने चुनावी राजनीति में अपनी दखल और दिलचस्पी बरकार रखी है. इस बार भी जब चुनावी जंग के लिए मैदान सुसज्जित हुआ तो पूर्व राजघरानों के सदस्य मुक़ाबले में खड़े मिले. इसके अलावा कुछ पूर्व सामंत और ठिकानेदार भी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें कोई सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ है तो कोई कांग्रेस के पाले में है. विश्लेषक कहते हैं कि सामंती संस्कृति के कारण पूर्व राजघरानों का प्रभाव अब भी मौजूद है . लेकिन इतना भर चुनावी जीत की ज़मानत नहीं दे सकता. कोई तीन माह पहले जब जैसलमेर के पूर्व राज परिवार की राजेश्वरी राज्यलक्ष्मी ने एक जलसे में चुनाव लड़ने की मुनादी की, तो उनके समर्थकों ने हर्षनाद किया. मगर अब उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम नहीं है. जयपुर के पूर्व राजवंश की दीया कुमारी अभी सत्तारूढ़ बीजेपी से विधायक हैं. लेकिन दीया कुमारी ने अपनी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि इसका कोई अन्य अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए. वे पार्टी के लिए बदस्तूर काम करती रहेंगी. पार्टी जो भी ज़िम्मेदारी सौंपेगी, निभाया जायेगा. जानकारो

हाउस में पार्टी की हार से कितने कमज़ोर हुए ट्रंप?

अमरीका के मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नियंत्रण में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स का आना राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के लिए गहरा झटका है. डेमोक्रेटिक पार्टी आठ साल बाद कांग्रेस के लोवर चेंबर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में बहुमत में आई है . अब ट्रंप अपने एजेंडों को बिना कोई कोई अड़चन के आगे नहीं बढ़ा सकते हैं. हालांकि ट्रंप की पार्टी अमरीकी सीनेट में बहुत हासिल करने में कामयाब रही है. मंगलवार को मध्यावधि चुनाव के लिए हुए मतदान को ट्रंप के दो सालों के कार्यकाल के जनादेश के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि यह कोई राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव नहीं है. बीबीसी के अमरीकी पार्टनर सीबीएस नेटवर्क का कहना है कि डेमोक्रेट्स को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में बहुमत के लिए 23 सीटें चाहिए. अमरीकी मतदाताओं ने हाउस की कुल 435 सीटों पर वोट किया है. इस जीत के साथ ही डेमोक्रेट्स ट्रंप प्रशासन की नीतियों और फ़ैसलों की जांच शुरू करवा सकते हैं. डेमोक्रेट्स को इस जीत से रिपब्लिकन पार्टी की नीतियों को रोकने में भी मदद मिलेगी. डेमोक्रेटिक पार्टी की अलेक्जेंडरिया ओकासियो-कोर्टेज़ महज 29 साल की महिला है